Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat News75 Auspicious Wedding Dates in 2023 Astrological Insights and Preparations

इस साल 75 दिन विवाह के शुभ मुहुर्त, खूब बजेगी शहनाई

Bagpat News - इस वर्ष 75 शुभ मुहुर्त हैं, जो 16 जनवरी से शुरू होंगे। होलाअष्टक के बाद विवाह 8 दिनों के लिए रुकेंगे। अप्रैल से जुलाई तक विवाह होंगे। ग्रहों के परिवर्तन से 2025 में कई महत्वपूर्ण घटनाएं होंगी। जनवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 3 Jan 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on

इस वर्ष विवाह के 75 शुभ मुहुर्त हैं। विवाह की शुरुआत 16 जनवरी से होगी। होलाअष्टक लगने के बाद विवाह आठ दिनों के लिए थम जाएंगे। फिर अप्रैल से जुलाई तक विवाह होंगे। सबसे खास बात यह है कि चार ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। इसका मिला जुला प्रभाव होगा। ज्यौतिषाचार्य गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि इस वर्ष शनि राशि का परिवर्तन हो रहा है। गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, लेकिन सिंह राशि में गोचर करेंगे, और राहु मीन राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। इन बदलाव के कारण साल 2025 कई बडी घटनाओं का साक्षी बनेगा। जो प्रतिकूल फलदायी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी से दिसंबर तक विवाह के 75 शुभ मुहुर्त है। जिनकी शुरूआत 16 जनवरी से हो जाएगी।

----------

जनवरी माह में शादियों के लिए मैरिज होम बुक

जनवरी माह में शादियों की शुरुआत 16 जनवरी से होगी। जैसे जैसे विवाह की तिथि नजदीक आ रही है। वैसे वैसे शादी वाले परिवार तैयारियों में जुटे हुए हैं। जनवरी व फरवरी माह में होने वाली शादियों के लिए मैरिज होम और फार्म हाउस बुक हो गए हैं।

--------

माहवार विवाह के शुभ मुहुर्त

जनवरी : 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27

फरवरी : 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23, 26

मार्च : 1, 2, 6, 7, 12

अप्रैल : 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30

मई : 1, 2, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28।

जून : 2, 4, 5, 7, 8

नवंबर : 2, 3, 4, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21

दिसंबर : 4, 5, 6

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें