इस साल 75 दिन विवाह के शुभ मुहुर्त, खूब बजेगी शहनाई
Bagpat News - इस वर्ष 75 शुभ मुहुर्त हैं, जो 16 जनवरी से शुरू होंगे। होलाअष्टक के बाद विवाह 8 दिनों के लिए रुकेंगे। अप्रैल से जुलाई तक विवाह होंगे। ग्रहों के परिवर्तन से 2025 में कई महत्वपूर्ण घटनाएं होंगी। जनवरी...
इस वर्ष विवाह के 75 शुभ मुहुर्त हैं। विवाह की शुरुआत 16 जनवरी से होगी। होलाअष्टक लगने के बाद विवाह आठ दिनों के लिए थम जाएंगे। फिर अप्रैल से जुलाई तक विवाह होंगे। सबसे खास बात यह है कि चार ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। इसका मिला जुला प्रभाव होगा। ज्यौतिषाचार्य गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि इस वर्ष शनि राशि का परिवर्तन हो रहा है। गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, लेकिन सिंह राशि में गोचर करेंगे, और राहु मीन राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। इन बदलाव के कारण साल 2025 कई बडी घटनाओं का साक्षी बनेगा। जो प्रतिकूल फलदायी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी से दिसंबर तक विवाह के 75 शुभ मुहुर्त है। जिनकी शुरूआत 16 जनवरी से हो जाएगी।
----------
जनवरी माह में शादियों के लिए मैरिज होम बुक
जनवरी माह में शादियों की शुरुआत 16 जनवरी से होगी। जैसे जैसे विवाह की तिथि नजदीक आ रही है। वैसे वैसे शादी वाले परिवार तैयारियों में जुटे हुए हैं। जनवरी व फरवरी माह में होने वाली शादियों के लिए मैरिज होम और फार्म हाउस बुक हो गए हैं।
--------
माहवार विवाह के शुभ मुहुर्त
जनवरी : 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27
फरवरी : 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23, 26
मार्च : 1, 2, 6, 7, 12
अप्रैल : 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30
मई : 1, 2, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28।
जून : 2, 4, 5, 7, 8
नवंबर : 2, 3, 4, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21
दिसंबर : 4, 5, 6
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।