Village Head s Son Files Complaint Against District Development Officer Over Bribery Allegations जिला विकास अधिकारी के खिलाफ वाद दायर, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsVillage Head s Son Files Complaint Against District Development Officer Over Bribery Allegations

जिला विकास अधिकारी के खिलाफ वाद दायर

Badaun News - ग्राम प्रधान राधेश्याम गिरी के बेटे राजीव ने जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह के खिलाफ अदालत में वाद दायर किया है। राजीव ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी और मामले में जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 18 May 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
जिला विकास अधिकारी के खिलाफ वाद दायर

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में ग्राम प्रधान के पुत्र ने वाद दायर किया है। यह वाद जिला विकास अधिकारी के खिलाफ दायर किया गया है और कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। प्रधान के बेटा ने जिला विकास अधिकारी पर दो लाख रुपये रिश्वत मांगने और न देने पर जांच में फंसाने का आरोप लगाया है। साथ ही तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा वापस लेने का भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है। शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में इस्लामनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत नूरपुर पिनौनी के ग्राम प्रधान राधेश्याम गिरी के बेटे राजीव ने जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह के खिलाफ याचिका दायर की है।

इस याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई को 23 मई को होगी। तब तक इस्लामनगर थाना पुलिस और ब्लाक से रिपोर्ट मांगी है। दायर याचिका में राजीव ने बताया कि बिल्सी तहसील के तत्कालीन एसडीएम संजय सिंह, लेखपाल और कानूनगो ने छह महीने पहले गोशाला की जमीन पर पट्टा गलत तरीके से जारी किया था। प्रधान ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह ग्राम प्रधान से मुकदमा वापस लेने का लगातार दबाव बना रहे हैं। बताया कि छह मई के लिए जिला विकास अधिकारी ग्राम पंचायत निधि के विकास कार्यों की जांच करने के बहाने गांव पहुंचे थे। विकास कार्यो में अनियमितिताएं बताकर कार्रवाई की बात कहने लगे। आरोप है कि प्रधान से दो लाख रुपये की मांग की और प्रधान को जमकर धमकाया गया। जिससे प्रधान बेहोश होकर गिर गए, इसके बाद ग्रामीणों व परिवार के सदस्यों ने इस्लामनगर के प्राइवेट अस्पताल ले गए। इसके बाद चंदौसी ले जाकर भर्ती कर उपचार कराया है। इस दौरान डीडीओ भी मौके पर पहुंचे तो जमकर विरोध हुआ और गाड़ी संग डीडीओ को घेर लिया, जमकर नारेबाजी हुई। इस मामले की शिकायत, डीएम, सीडीओ और थाना पुलिस से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित परिवार ने न्यायालय का दरवाजा खटखाटाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।