हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम संयोजक हरिओम पाठक ने बताया कि यह दिन 1990 में अयोध्या में गोलीबारी में मारे गए...
विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल ने हुतात्मा दिवस पर शुक्रवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम संयोजक हरिओम पाठक ने कहा कि सन 1990 में 21 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक लाखों कारसेवक अयोध्या में जुट गए थे। जिन पर तत्कालीन सरकार ने गोलियां चलवा दी थी। जिसमें दो सगे भाई रामकुमार कोठारी व शरद कुमार कोठारी को दो नवंबर के दिन सबसे पहले गोली मारी गई थी। उन्हीं कारसेवकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बजरंग दल प्रतिवर्ष हुतात्मा दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं जिला मंत्री एडवोकेट उज्जवल गुप्ता, महेंद्र पाल सिंह , अरविंद शर्मा, राजीव जौहरी ,अमित सक्सेना, ऋषि वर्मा, नीरज कोचर ,राजेश सपरा ने रक्त्दान किया। रक्तदान का कार्यक्रम चीफ फार्मासिस्ट शिवम रस्तोगी के निर्देशन में संपन्न हुआ ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।