Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsUttar Pradesh Lekhpal Union Protests Murder of Manish Kashyap Demands Justice

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Badaun News - उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने मनीष कश्यप की हत्या पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। लेखपालों ने कहा कि बरेली में भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई के दौरान मनीष कश्यप को अपहृत कर हत्या कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 22 Dec 2024 01:00 AM
share Share
Follow Us on

उप्र लेखपाल संघ के बैनर तले साथी लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या पर नाराजगी जताते हुए लेखपालों ने संघ के अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राशि कृष्णा को सौंपा। शनिवार को लेखपाल संघ के तहसील इकाई के अध्यक्ष अमित कुमार की नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि बरेली में एंटी भू माफिया अभियान के तहत कार्रवाई को लेकर वहां तैनात लेखपाल मनीष कश्यप को अपहृत कर निर्मम हत्या कर दी गई। बरेली पुलिस को पूर्व सूचना के बाद भी मनीष कश्यप की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। संघ के पदाधिकारियों ने लेखपाल के परिवार की मदद और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष अमित कुमार, सुमित कुमार, दीपक कुमार सक्सेना, आदित्य कांत उपाध्याय, आदित्य कुमार, मारूफ अली, अनमोल शर्मा, शिवहरी, पंकज आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें