Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंTrain Accident Dead Cattle Buried Near Dabtora Railway Station with Official Presence

एसडीएम ने गोवंशीय पशुओं को कराया दफन

अलीगढ़ बरेली रेलवे लाइन पर दबतोरी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटे गोवंशीय पशुओं को तहसीलदार विजय शुक्ला और प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में दफनाया गया। तीन दिन पहले दर्जन भर गोवंशीय पशु कट गए थे। एस डी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 19 Sep 2024 08:14 PM
share Share

अलीगढ़ बरेली रेलवे लाइन दबतोरी रेलवे स्टेशन के पश्चिम दबतोरा रेलवे फाटक की ओर ट्रेन से कटे गोवंशीय पशुओं को तहसीलदार विजय शुक्ला और प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में भी दफनाया गया। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली। यहां बता दे की तीन दिन पूर्व दबतोरी रेलवे स्टेशन के पश्चिम फाटक की ओर करीब दर्जन भर गो वंशीय पशु कट गए थे। एक गाय घायल हो गई। मृत गोवंशीय पशु आसफपुर लक्ष्मीपुर रोड और रेलवे किनारे पड़े हुए थे। बुधवार की शाम एस डी एम राशि कृष्णा की नाराजगी और हस्तक्षेप के बाद राजस्व विभाग और ग्राम पंचायत अधिकारी ने जेसीबी से गड्ढे खुदवाकर दफनाने का प्रयास किया लेकिन रेलवे की केबल लाइन आड़े आ गई। जिससे रेल यातायात प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई। जिसके बाद देर रात को मजदूरों से गड्ढे खुदवाकर कुछ पशुओं को दफनाया जा सका। अफिर भी आधा दर्जन गोवंश पड़े रहे गए।

गुरुवार को तहसीलदार विजय शुक्ला, आरपीएफ एसआई सतेंद्र प्रजापति, पशु चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक आसफपुर दीप कुमार, कोतवाल बृजेश सिंह, लेखपाल अमित कुमार, सचिव सेवाराम एवं ग्राम प्रधान सत्येंद्र कुमार की मौजूदगी में ट्रेन से कटे गोवंशीय पशुओं को दफन करा दिया गया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें