Protest Against Old Pension Scheme ATEWA Observes Black Day अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने धरना प्रदर्शन कर मनाया काला दिवस, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsProtest Against Old Pension Scheme ATEWA Observes Black Day

अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने धरना प्रदर्शन कर मनाया काला दिवस

Badaun News - अटेवा ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया। संगठन ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पीएम और सीएम को ज्ञापन दिया। अध्यक्ष ओमवीर सिंह ने कहा कि नई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 2 April 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने धरना प्रदर्शन कर मनाया काला दिवस

अटेवा ने राष्ट्रीय आवाह्न पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में काला दिवस मनाया। इसके बाद प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ज्ञापन डीएम को दिया। जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन को सरकार ने एक अप्रैल 2005 से समाप्त कर दिया। अब 20 साल बाद सरकार कर्मचारी विरोधी यूपीएस लेकर आयी है। यह सरकार का एक अन्यायपूर्ण फैसला है। सरकार के इस फैसले ने करोड़ों युवा शिक्षकों एवं कर्मचरियों को बाजार के हवाले कर दिया है, जहां उनकी गाढ़ी कमाई की गारंटी लेने वाला कोई भी नहीं है। रिटायरमेंट के बाद अप्रैल 2005 के बाद सेवा में आये युवा कर्मचरियों व शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। अटेवा/ एनएमओपीएस पुरानी पेंशन की बहाली तक अपना संघर्ष जारी रखेगा। जिला संरक्षक डॉ. राकेश प्रजापति ने कहा कि पेंशन सरकारी कर्मचारी के बुढ़ापे की लाठी है। सरकार ने इस लाठी को छीनकर अन्याय किया है।

नयी पेंशन योजना एक छलावा है। नयी पेंशन में पारिवारिक पेंशन को समाप्त कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिलाध्यक्ष मुन्नालाल शाक्य ने कहा कि एक अप्रैल 2025 से सरकार ने जो यूपीएस लागू की है यह बहुत खतरनाक है, क्योंकि इसमें जीवन भर कर्मचारी के वेतन से कटौती होगी। उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, जिला महामंत्री लल्लू सिंह प्रजापति, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह, जिला सरंक्षक रावेश कुमार, जिला संगठन मंत्री निर्भान सिंह यादव, एकजुट के प्रदेश महामंत्री प्रमोद पाठक, जिला महिला संयोजिका अंकित सागर, माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला महिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीन रानी, अनिल कुमार यादव मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।