Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंPower Outage Disrupts Supply for Patients and Public Due to Maintenance Work

जिला अस्पताल सहित आधे शहर की चार घंटे गुल रही बिजली

बिजली कटौती के बाद अब मरम्मत कार्य के चलते जिला अस्पताल और शहर के आधे हिस्से में चार घंटे तक बिजली नहीं मिलेगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को सूचित किया है ताकि वे वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें। यह कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 19 Sep 2024 08:08 PM
share Share

बिजली कटौती के बाद अब मरम्मत कार्य के नाम पर मरीजों से लेकर आम जनता को समस्याएं झेलनी पड़ेगी। जिला अस्पताल सहित आधे शहर में चार घंटे तक बिजली की सप्लाई नहीं मिलेगी। इसको लेकर बिजली विभाग ने आदेश जारी कर उपभोक्ताओं को आगाह कर दिया है। जिससे लोग अपनी वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें। गुरुवार को शहर के एसडीओ सुमित कुमार साहू ने बताया कि आज 20 सितंबर शुक्रवार को 33केवी लाइन पर मरम्मत कार्य किया जायेगा। यह मरम्मत कार्य विद्युत उपकेंद्र पनवाड़िया, कचहरी उपकेंद्र के लिए जा रही लाइन पर किया जायेगा। उस पर अनुरक्षण संबंधित व सुरक्षा दृष्टि से लाइन के नीचे गोडिग का कार्य किया जाना है। जिससे 33 केवी विद्युत लाइन को सुबह नौ बजे से एक बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। इन दोनों उपकेंद्र से पोषित मोहल्ला पटियाली सराय, सिविल लाइन, कलेक्ट्रेट, जिला परिषद, कलेक्ट्रेट ऑफ़िस, सम्राट अशोक नगर, चित्रांश नगर, गांधीनगर और जिला अस्पताल की सप्लाई बाधित रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें