तीन सदस्यीय समिति करेगी बीएसए कार्यालय के बाबू की जांच
Badaun News - संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल ने बीएसए कार्यालय में तैनात एक लिपिक के खिलाफ जांच शुरू की है। शिकायतकर्ता ने लिपिक पर भ्रष्टाचार और नियम विरुद्ध नौकरी हासिल करने के आरोप लगाए हैं। जांच के लिए तीन...

संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली राकेश कुमार सिंह ने बीएसए कार्यालय में तैनात एक लिपिक के खिलाफ जांच बैठा दी है। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने तीन सदस्य जांच कमेटी गठित कर जांच आख्या सप्ताह भर के अंदर तलब की है। बीएसए कार्यालय में पटल बदलने के बाद बाबुओं की शिकायतों का सिलसिला जारी है। जिले के गांव दादरा निवासी सतीश कुमार पुत्र तेजपाल सिंह ने शपथ पत्र के माध्यम से बीएसए कार्यालय में तैनात एक लिपिक की शिकायत संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली राकेश कुमार सिंह से की। शिकायतकर्ता ने लिपिक पर कार्यालय में भ्रष्टाचार फैलाने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिकायतकर्ता ने संयुक्त संयुक्त शिक्षा निदेशक को दिए गए शपथ पत्र में बताया है कि संबंधित लिपिक ने तथ्यों को छुपाकर नियम विरुद्ध नौकरी हासिल की है। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए शपथ पत्र में उल्लखित शिकायत बिंदुओं की जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक ने एक कमेटी में बनायी है। जिसमें डायट प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्राचार्य राजकीय इंटर कॉलेज को शामिल है। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने जांच कमेटी से सप्ताह भर के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए कहा है। संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली राकेश कुमार सिंह द्वारा जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।