नीलकंठ महादेव बनाम जामा मस्जिद मामले में सुनवाई आज
Badaun News - नीलकंठ महादेव बनाम जामा मस्जिद मामले में सुनवाई 18 जनवरी को होगी। जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया। हिंदू महासभा ने दावा किया है कि जामा मस्जिद में नीलकंठ...
नीलकंठ महादेव बनाम जामा मस्जिद मामले में शनिवार 18 जनवरी को सुनवाई होगी। 17 दिसंबर की सुनवाई में जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अधिवक्ता ने सुप्रीमकोर्ट के आदेश का हवाला दिया था। इसे बाद उस सुनवाई के बाद 24 दिसंबर की तारीख लगी थी। हालांकि उस दिन सुनवाई नहीं हो सकी थी। 17 दिसंबर को हुई सुनवाई के दौरान इंतजामिया कमेटी के अधिवक्ता असरार अहमद की ओर से कोर्ट में सुप्रीमकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ चुका है तो अब बहस में समय क्यों खराब किया जाए। इसके विपरीत नीलकंठ महादेव पक्ष के अधिवक्ताओं का तर्क था कि सुप्रीमकोर्ट के आदेश में यह जिक्र कहीं नहीं है कि मामले की पोषणीयता पर सुनवाई नहीं हो सकती। अभी तक इस प्रकरण में सरकारी वकील की जिरह पूरी हो चुकी है। जबकि अब मुस्लिम पक्ष बहस कर रहा है। हिंदू पक्ष सबसे अंत में अपनी बहस करेगी। बहस का मुद्दा यह है कि मुकदमा सुनवाई के योग्य है अथवा नहीं।
ये है पूरा मामला
मुकदमे की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है। वादी अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश पटेल बने हैं। उन्होंने साल 2022 में जामा मस्जिद में नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा दायर किया था। जबकि इंतजामिया कमेटी का जवाब है कि यहां मंदिर का अस्तित्व नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।