गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को सर्दी से दूर रखे:डॉ जयश्री
Badaun News - प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व अभियान के तहत नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। 45 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें बेहतर...
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 45 गर्भवती महिलाओं का टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे बेहतर स्वास्थ्य के बारे में टिप्स दिए गए। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जयश्री शर्मा ने बताया कि सर्दी के मौसम में महिलाओं के लिए काफी सावधानी बरतनी चाहिए। कभी-कभी सर्दी काफी हानिकारक हो जाती है। इसलिए सर्दी से महिलाओं को दूर रहना चाहिए। ताकि गर्भ में पल रहे उनके बच्चे पर किसी तरह का दुष्प्रभाव न पड़ सके। इसके अलावा महिलाओं को अपने नवजात शिशु को भी सर्दी से दूर रखना चाहिए। इस मौके पर शशिवाला, सुमन शर्मा, खुशबू आदि मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।