Farmer Dies After Fatal Attack Five Arrested in Uttar Pradesh जानलेवा हमले में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFarmer Dies After Fatal Attack Five Arrested in Uttar Pradesh

जानलेवा हमले में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

Badaun News - खेत पर सोते समय पांच दिन पहले जानलेवा हमले में घायल किसान की सैफई मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। सैफई मेडीकल कॉलेज में उनका पोस्टमार्टम ह

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 18 May 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
जानलेवा हमले में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

खेत पर सोते समय पांच दिन पहले जानलेवा हमले में घायल किसान की सैफई मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। सैफई मेडिकल कॉलेज में उनका पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव जिजाहट निवासी 61 वर्षीय किसान जबर सिंह छह मई की रात अपने खेत पर सो रहे थे। इसी दौरान गांव के पांच लोग खेत पर पहुंचे और बुजुर्ग किसान पर धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने बुजुर्ग को सैफई मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया।

जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई। मेडीकल कॉलेज प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। एसओ सुरेंद्र सिंह ने बताया की घायल किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई है। तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है, शेष दों अभियुक्तों की तलाश जारी है। मुकदमा हत्या में तरमीम किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।