Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंDM Nidhi Srivastava Orders Acceleration of Jal Jeevan Mission Work During Review Meeting

जल्दी पूरा करें जल जीवन मिशन का कार्य

सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम निधि श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। 1472 ग्रामों में से 28 में पानी पहुंचाया गया है, 454 में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 2 Sep 2024 08:12 PM
share Share

सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम निधि श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित कार्यकारी एजेंसी अवशेष कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध कराए तथा समय से कार्य पूर्ण करें। डीएम के संज्ञान में आया कि जिले की 1037 ग्राम पंचायत में 1472 ग्राम है जिनमें से 28 ग्रामों में पूर्व से ही पाइप पेयजल योजना के तहत पानी पहुंचाया जा रहा है। कार्यदायी संस्था को 1444 ग्रामों में कार्य के लिए नामित किया गया। जिनमें से 454 ग्रामों में निर्बाध पानी की सप्लाई की जा रही है करीब 960 में अन्य ग्रामों में भी सप्लाई दी जा रही है। वहीं केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा फीजिबिलिटी सर्वे के दौरान 46 ग्रामों में निरीक्षण के उपरांत जिले को प्रदेश में चौथी रैंक दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें