UP AQI Today: यूपी के प्रमुख शहरों में थम नहीं रहा हवा का प्रदूषण, लखनऊ का एक्यूआई 340 पार
- लोग खुले में निकलने के बाद खांसने लग रहे हैं। आंखों में जलन भी ऐसे ही नहीं हो रही, इसके पीछे बेहद खराब हो चुकी हवाएं हैं। सप्ताह के अंत में सूक्ष्म, धूल और गैसीय कणों की मौजूदगी अधिकतम स्तर तक पहुंच गई है। सर्वाधिक व्यस्त और व्यावसायिक क्षेत्र संजय प्लेस में खराब गुणवत्ता की हदें पार हो गई हैं।
UP AQI Today 25 November 2024: ठंड बढ़ने के साथ ही यूपी के प्रमुख शहरों में हवा का प्रदूषण थम नहीं रहा है। इस बीच सोमवार की सुबह 10 बजे राजधानी लखनऊ के लालबाग का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 240 दर्ज किया गया है। जबकि मेरठ के जयभीमनगर का एक्यूआई 292, गाजियाबाद के लोनी का 247 और मुरादाबाद के कांसीराम क्षेत्र का एक्यूआई 216 दर्ज किया गया है। आगरा के संजय प्लेस में सोमवार सुबह 10 बजे 125 एक्यूआई दर्ज किया गया है। ताजनगरी आगरा की हवाओं की गुणवत्ता दिवाली के ठीक बाद की तरह खराब हो गई है। धूल कण अब तक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गए हैं। रविवार को संजय प्लेस में इनकी अधिकतम मौजूदगी 500 माइक्रोग्राम पर मीटर तक पहुंच गई थी। जबकि आवास विकास में 440 एमपीएम तक रिकार्ड की गई थी।
आगरा के रोहता में 69 एक्यूआई पाया गया है। सेक्टर 3 बी आवास विकास कॉलोनी 120, शाहजहां गार्डेन में 72 एक्यूआई पाया गया है। बरेली के सिविल लाइन्स में 71 और राजेन्द्र नगर में 72, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 136, लोनी-247, संजयनगर-207, वसुंधरा में 198 एक्यूआई पाया गया है। गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 154 एक्यूआई पाया गया है। झांसी के शिवाजीनगर में 108, कानपुर के किदवईनगर में 121, कल्याणपुर में 132, नेहरूनगर में 156, लखनऊ के बीआर अंबेडकर विवि में 186, गोमतीनगर 231, केंद्रीय विद्यालय क्षेत्र 288, कुकरैल में 158, लालबाग में 340 और तालकटोरा क्षेत्र में 271 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
मेरठ के गंगानगर में 167, जयभीमनगर में 292, पल्लवपुरम में 241, प्रयागराज के झूंसी में 110, मोतीलाल नेहरू एनआईटी क्षेत्र 12, नगर निगम क्षेत्र में 126, वाराणसी के अर्दली बाजार में 72, भेलूपुर में 100, बीएचयू में 62, मल्दहिया में 111 एक्यूआई दर्ज किया गया है। मुरादाबाद के बुद्धि विहार में 164, इको हर्बल पार्क में 201, रोजगार ऑफिस क्षेत्र में 171, जिगर कॉलोनी क्षेत्र में 127, ट्रांसपोर्टनगर में 13 और कांसीराम कॉलोनी क्षेत्र में 216 एकयूआई दर्ज किया गया है।
खुले में निकलने के बाद खांस रहे लोग
लोग खुले में निकलने के बाद यूं ही नहीं खांस रहे हैं। आंखों में जलन भी ऐसे ही नहीं हो रही, इसके पीछे बेहद खराब हो चुकी हवाएं हैं। सप्ताह के अंत में सूक्ष्म, धूल और गैसीय कणों की मौजूदगी अधिकतम स्तर तक पहुंच गई है। सर्वाधिक व्यस्त और व्यावसायिक क्षेत्र संजय प्लेस में खराब गुणवत्ता की हदें पार हो गई हैं। रविवार को यहां पीएम 2.5 आकार के सूक्ष्म कणों की अधिकतम मौजूदगी 453 माइक्रोग्राम पर मीटर दर्ज की गई है। जबकि धूल कणों की अधिकतम मौजूदगी का स्तर 500 एमपीएम रहा है। दूसरे नंबर पर आवास विकास जैसा रिहायशी इलाका है। यहां एक्यूआई भले ही 169 रहा है, लेकिन पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर 390 एमपीएम तक चला गया। इस इलाके में धूल कणों की अधिकतम मौजूदगी 440 एमपीएम तक पहुंच गई। धूल की बात करें तो रोहता में इसकी सर्वाधिक मौजूदगी 312, शास्त्रीपुरम में 250, शाहजहां गार्डन में 200 और दयालबाग में 165 एमपीएम रहा है। यानि कोई इलाका धूल की चपेट से बचा नहीं है। पूरे शहर की हवाओं पर धूल का राज है।
मेरठ में वेस्ट यूपी की सबसे खराब हवा
मेरठ समेत वेस्ट यूपी के जिलों में रविवार को भी हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज हुई। पिछले 24 घंटे में वेस्ट यूपी की सबसे खराब हवा मेरठ में रिकार्ड हुई। मेरठ में एक्यूआई 273 रिकार्ड हुआ। 24 घंटे में एक-दो बार एक्यूआई 300 तक भी पहुंचा। गाजियाबाद का एक्यूआई 252 और हापुड़ का 251 रिकार्ड हुआ, जो खराब श्रेणी में है।
रविवार सुबह से मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़ समेत वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों की हवा खराब श्रेणी में रही। शाम को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी 24 घंटे की रिपोर्ट में वेस्ट में मेरठ की हवा को सबसे खराब बताया गया है। मेरठ के साथ बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, मुजफ्फरनगर का एक्यूआई भी रविवार को खराब श्रेणी में दर्ज हुआ। 24 घंटे में मेरठ का एक्यूआई 273, बुलंदशहर का 235, हापुड़ 251, मुजफ्फरनगर 231 रिकार्ड हुआ। शाम को सभी स्थानों का एक्यूआई 300 के आसपास पहुंच गया।
जयभीमनगर फिर रेड जोन में पहुंचा
शहर में गंगानगर और पल्लवपुरम क्षेत्र खराब श्रेणी में रविवार को रिकार्ड हुआ। जयभीमनगर क्षेत्र रविवार सुबह से रेड जोन में रिकार्ड हुआ। एक्यूआई सुबह 10 बजे 329 था, जो शाम को 317 रिकार्ड हुआ। गंगानगर का एक्यूआई सुबह 10 बजे 251 तो शाम छह बजे 240 रिकार्ड हुआ। पल्लवपुरम का एक्यूआई सुबह 10 बजे 270 रहा तो शाम को 254 रिकार्ड हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।