महाकुम्भ में ठंड से मौतों की अफवाह फैलाने वाले पर मुकदमा
Azamgarh News - आजमगढ़ में फूलपुर थाने की पुलिस ने महाकुम्भ में ठंड से 10 लोगों की मौत की अफवाह फैलाने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी राकेश यादव, जो सऊदी अरब में रहता है, ने फेसबुक पर भ्रामक जानकारी...
आजमगढ़, संवाददाता। सोशल मीडिया पर महाकुम्भ में ठंड से दस लोगों की मौत होने की अफवाह फैलाने के मामले में फूलपुर थाने की पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ईशरपुर पड़रिया गांव के रहने वाले आरोपी ने सऊदी अरब से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई थी। पुलिस ने उसके पासपोर्ट जब्तीकरण की भी कार्रवाई शुरू कर दी है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ईशरपुर पड़रिया गांव निवासी राकेश यादव डेढ़ साल पूर्व सऊदी अरब गया था। फेसबुक पर राकेश यादव आजमगढ़िया के नाम से उसका एकाउंट है। मंगलवार को उसके एकाउंट से ‘प्रयागराज में लगे महाकुम्भ में ठंड से 11 श्रद्धालुओं की मौत की भ्रामक सूचना पोस्ट की गई थी। यह भी लिखा था कि मेला क्षेत्र के आईसीयू कैंप मरीजों से खचाखच भरे हैं। इस पोस्ट से माहौल खराब होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। इसी तरह की एक पोस्ट मंगलवार को बलिया में भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अफसरों के निर्देश पर फूलपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ईशरपुर पड़रिया गांव का रहने वाला है। डेढ़ साल से सऊदी अरब में रहता है। उसके पासपोर्ट निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।