Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsYoung Man Found Hanging from Tamarind Tree in Sukahna Aima Village Police Investigate Possible Murder or Suicide

युवक का इमली के पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव

Azamgarh News - जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुकहना आइमा गांव में शनिवार की सुबह एक युवक का शव इमली के पेड़ पर लटका मिला। शव की पहचान 30 वर्षीय चंद्रभूषण सिंह के रूप में हुई। पुलिस हत्या और आत्महत्या के मामलों की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 22 Feb 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
युवक का इमली के पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव

सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुकहना आइमा गांव के मुरारपुर पुरवा में शनिवार की सुबह एक युवक का इमली के पेड़ पर फंदे से लटका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। हत्या और आत्महत्या को लेकर पुलिस उलझी हुई है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव निवासी 30 वर्षीय चंद्रभूषण सिंह पुत्र राम आशीष सिंह पिछले चार-पांच दिनों से परिजनों को कुछ बताये बगैर घर से कहीं चला गया था। शनिवार की सुबह करीब छह बजे टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने सुकहना आइमा गांव के मुरारपुर पुरवा स्थित प्राइमरी पाठशाला के पीछे इमली के पेड़ पर रस्सी के फंदा के सहारे एक युवक का शव लटका देख सन्न रह गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। कुछ देर बाद शव की पहचान चंद्रभूषण सिंह के रूप में हुई। खबर पाकर परिवार के लोग भी मौके पर आ गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें