जला ट्रांसफार्मर बदलने के लिए ग्रामीणों ने किया घेराव
मुबारकपुर के ओझौली गांव के ग्रामीणों ने जल चुके ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया। ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के कारण जल गया था, जिससे गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।...
मुबारकपुर। ओझौली गांव के ग्रामीणों ने जला ट्रांसफार्मर बदलने के लिए सोमवार को विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर का घेराव किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिससे करीब साठ घरों में बिजली आपूर्ति होती है। ट्रांसफार्मर दस दिन पूर्व ओवरलोड के चलते जल गया। इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई, लेकिन आज तक जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। जिससे पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। विद्युत चालित मशीनें बंद हैं। खेतों में फसलें सूख रही हैं। पानी के लिए लोग परेशान हैं। इस अवसर पर सुधीर सिंह, सावित्री देवी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।