Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Villagers Protest Against Illegal Land Grab in Ravaniya Village

ग्रामसमाज की भूमि पर अवैध कब्जा के विरोध में प्रदर्शन

बरदह के रवनिया गांव में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी मिलकर अवैध कब्जा कर रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 18 Nov 2024 01:56 PM
share Share

बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रवनिया गांव में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा के विरोध में गांव के लोगों ने सोमवार को गांव में विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत से अवैध तरीके से कब्जा करने की फिराक में है। एक सप्ताह पूर्व ग्राम सभा की धर्मशाला एवम देवस्थान को जेसरीब से गिरा कर पंचायत भवन का निर्माण कार्य कर रहे है। जिसकी शिकायत जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवम सीएम पोर्टल पर की गई है। प्रधान जबरदस्ती तरीके से उक्त भूमि पर जेसीबी से गड्ढा खोदा है। पूर्व ग्राम प्रधान जिलेदार यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान ने फर्जी प्रस्ताव ब्लाक ठेकमा पर बनाकर जमीन पर कब्जा कर भवन बना रहा है। प्रदर्शन करने वालो में सुरेंद्र, अरविंद, सतीश गोड़, राजू, बेचन, कौशल्या देवी, एजाज, क्षमानंद तिवारी, मनीष तिवारी, प्रकाश प्रजापति, दानिश सहित अन्य लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें