पूर्व सैनिकों एवं शहीद के परिजनों को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित
Azamgarh News - आजमगढ़ में वेटरन्स दिवस समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। विंग कमांडर कुमार राजीव रंजन ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कई पूर्व...
आजमगढ़, संवाददाता। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, कार्यालय परिसर में नौ वेटरन्स दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व सैनिकों एवं शहीद के परिजनों को शाल,सहयोग धनराशि एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, अधिकारी विंग कमांडर कुमार राजीव रंजन ने पूर्व सैनिकों, मेडल विजेताओं एवं वीर नारियों का स्वागत किया। उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। इस अवसर पर शहीदों के परिजन रमापति शुक्ला, राम समुझ यादव, सुनील कुमार पाठक, महेंद्र कुमार उपाध्याय, अखिलेश कुमार यादव, एसएम गुलाब, शहीद सैनिकों की वीर नारियों और शौर्य चक्र से सम्मानित कार्पोरल जयराज बिंद एवं पूर्व सैनिक कैप्टन नंदलाल यादव, जन्नन राम यादव, एनपी सिंह, जगधारी यादव एवं सूबेदार रामनयन सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।