Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsVaccination Drive for Tetanus and Diphtheria in Azamgarh Schools

दह हजार छात्रों को लगा टिटनेश और डिप्थीरिया का टीका

Azamgarh News - आजमगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने टिटनेस और डिप्थीरिया के खिलाफ अभियान शुरू किया। गुरुवार से 450 विद्यालयों में लगभग 6000 बच्चों को टीका लगाया गया। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने अभियान की शुरुआत की। यह अभियान 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 25 April 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
दह हजार छात्रों को लगा टिटनेश और डिप्थीरिया का टीका

आजमगढ़, संवाददाता। जिले में टिटनेस और डिप्थीरिया को लेकर गुरुवार से चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वास्थ विभाग की ओर से 450 विद्यालयों में लगभग छह हजार छात्र-छात्राओं को टीका लगाया गया। जिसमें पांच और दस वर्ष के विद्यालय के बच्चे शामिल थे। सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने रैदोपुर स्थित एक निजी स्कूल से शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत स्कूल के बच्चों को स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगाया। इसके बाद टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. ए. अजीजी ने 22 ब्लाक में टीकाकरण की निगरानी की। सभी जगहों पर स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि टीडी का टीका 10 और 16 साल की उम्र में लगता है। अधिकतर बच्चों का टीका छूट जाते है। जिससे इनमें संक्रमण का खतरा बना रहता है। डिप्थीरिया के प्रभाव से गले और मुंह के म्युकस झिल्ली में सूजन आ जाती है। डिप्थीरिया का कारण बनने वाले बैक्टीरिया एक टाक्सिन उत्पन्न करते हैं, जो दिल, किडनी और तंत्रिका प्रणाली को नुकसान पहुंचाता है। जिससे बच्चों की मौत हो जाती है। पिछले वर्ष की घटना से सबक लेते हुए इस बार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए पांच हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है। स्वास्थ्य कर्मियों ने ब्लाक स्तर पर 3712 विद्यालयों को चिहिंत कर बच्चों का टीकाकरण शुरु किया है। यह अभियान दस मई तक चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें