Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsUttar Pradesh Labor Minister Anil Rajbhar Highlights Budget s Role in Economic Growth Post-COVID

युवा शक्ति को अवसर देने वाला है बजट : अनिल राजभर

Azamgarh News - आजमगढ़ में श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि कोविड काल के बाद भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने केंद्रीय बजट को युवा शक्ति और किसानों के लिए लाभकारी बताया। महाकुम्भ के जरिए 60 लाख लोगों को रोजगार...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 23 Feb 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
युवा शक्ति को अवसर देने वाला है बजट : अनिल राजभर

आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि कोविड काल के बाद जहां दुनिया अर्थव्यवस्था को लेकर जूझ रही है, वहीं भारत अपनी नीतियों के चलते तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया बजट देश को तीसरी महाशक्ति बनाने में अग्रसर होगा।

वे शनिवार को भाजपा कार्यालय में केंद्रीय बजट को लेकर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ये बजट युवा शक्ति को अवसर देने वाला बजट है। इस बजट के माध्यम से सरकार ने मातृशक्ति, किसान और व्यापारियों को सीधे लाभ पहुंचाने का काम किया है। बजट को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे और योजनाओं से परिचित कराएंगे। श्रम मंत्री ने महाकुम्भ पर चर्चा करते हुए कहा कि इसके जरिए 60 लाख लोगों को रोजगार मिला है। इससे प्रदेश को 54 हजार करोड़ का फायदा होने वाला है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश में बड़े निवेश की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज स्थापित किया। प्रदेश में नित नए रोजगार सृजन किए जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट महिलाओं, किसानों, गरीबों और युवाओं के सुंदर भविष्य की रूपरेखा तय करेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सदर श्रीकृष्ण पाल, पूर्व सांसद संगीता आजाद, जिला उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह, पूर्व प्रत्याशी मनोज यादव, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा राजेश राजभर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा रानू राजभर, बार एसोसिएशन अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, सहमंत्री प्रशांत राय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें