जिले के 2613 छात्रों को सीएम ने सीएम ने वितरित किया छात्रवृत्ति
आजमगढ़, वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान एक छात्रा को छात्रवृत्ति का डेमो चेक दिया गया। जिले में 47 संस्कृत विद्यालय हैं और 2613...
आजमगढ़, संवाददाता। वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ रविवार को किया गया। तत्पश्चात कलक्ट्रेट सभागार में एमएलसी रामसूरत राजभर एवं डीएम नवनीत सिंह चहल ने संस्कृत विद्यालय के एक छात्रा को छात्रवृत्ति का डेमो चेक दिया। इस दौरान सीएम के आयोजित कार्यक्रम का कलक्ट्रेट में सजीव प्रसारण किया गया। डीएम नवनीत सिंह चहल ने कहा कि जिले में संस्कृत विद्यालयों की संख्या 47 है। जिसमे पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या 4104 है। उन्होंने बताया कि जनपद के छात्रवृत्ति के लिए पात्र 2613 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का वितरण सीएम द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि सोमवार तक सभी छात्र-छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति का पैसा पहुंच जाएगा। सीएम के सजीव प्रसारण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह, डीआईओएस उपेन्द्र कुमार,पटल प्रभारी देवेश त्रिपाठी, ऋषिकेश मिश्रा प्रधानाचार्य के अलावा पांच संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।