एक 'क्लिक' से मिलेगी बसों की पूरी जानकारी
आजमगढ़ में, परिवहन निगम ने रोडवेज बसों के संचालन में बदलाव किया है। अब बसें निर्धारित शेड्यूल के अनुसार चलेंगी और यात्री ऐप के माध्यम से बसों का लोकेशन देख सकेंगे। बस स्टेशनों पर बड़े एलईडी स्क्रीन से...
आजमगढ़, संवाददाता। अब ट्रेनों की तरह रोडवेज की बसें भी अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार रूट पर ही चलेंगी। इससे बसों के आने-जाने का समय निर्धारित होगा। परिवहन निगम की ओर से ऐप और वेबसाइड के माध्यम से घर बैठे ही बसों का लोकेशन पता चलेगा। इतना ही नहीं बस स्टेशन पर लगे बड़े एलईडी टीवी स्क्रीन की मदद से बसों का पोजिशन भी देखा जा सकेगा।
परिवहन निगम ने रोडवेज बसों में सफर करने के लिए यात्रियों को आने वाले दिनों में भटकना नहीं पड़ेगा और न ही बस का इंतजार करना पड़ेगा। ट्रेनों की तर्ज पर ही डिपोवार हर बस की पूरी जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की वेबसाइट व ऐप पर होगी। रेलवे की तरह किसी भी शहर का विकल्प चयन कर 'क्लिक' करते ही उस रूट पर संचालित बसों की संख्या, प्रत्येक स्टैंड पर बस के पहुंचने का समय, बस का प्रकार, बस नंबर समेत पूरी जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी।
अभी तक यात्रियों को बस स्टेशनों पर बस का घंटों बैठकर तक इंतजार करना पड़ता है। बसों के आने-जाने का न तो समय निर्धारित था। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। परिवहन निगम की ओर से रोडवेज बसों के संचालन व्यवस्था को पटरी पर लाने की योजना के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। निगम की बसों के ऑनलाइन करने का मकसद बसों को निर्धारित शेड्यूल पर चलाने की है। इससे संचालन व्यवस्था में बसों का नया मॉडल बनेगा। इस नई व्यवस्था से बसें भी नियमित रुप से चलेगी।
निगम ने निर्धारित संचालन प्रक्रिया में किया बदलाव
परिवहन निगम ने अपने निर्धारित संचालन प्रक्रिया में बदलाव किया है। संचालन सिस्टम को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाया जा रहा है। ऐप की मदद से यात्री को बस के बारे में पता चलता रहेगा। बसों में जीपीएस सिस्टम से रोडवेज अधिकारी करंट लोकेशन को जान पाएंगे। वहीं यात्री को डिपो पर लगे बड़े एलईडी टीवी के स्क्रीन पर बसों के लोकेशन का पता चलेगा। ट्रेनों की तर्ज पर ही डिपोवार हर बस की पूरी जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की वेबसाइट व ऐप पर होगी। इतना ही नहीं इस नई व्यवस्था से ट्रेन की तरह बस एप की सुविधा मिलने से मोबाइल पर भी यात्री लोकेशन जान सकेंगे।
ऐप से पता चलेगा बसों का लोकेशन
ट्रेनों की तरह ही किसी भी शहर का विकल्प चयन कर 'क्लिक' करते ही उस रूट पर संचालित बसों की संख्या, प्रत्येक स्टैंड पर बस के पहुंचने का समय, बस का प्रकार, बस नंबर समेत पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी। अभी तक यात्रियों को बस स्टेशन और स्टैंड पर बस का इंतजार करना पड़ता है।
कोट--
मुख्यालय के आदेश पर सभी बसों का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। हर रूट पर बसों की संख्या, स्टेशन से संचालित होने व स्टाप पर पहुंचने का समय वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है। आने वाले दिनों में सभी बसों की जानकारी ऑनलाइन होंगी। नई व्यवस्था से यात्रियों को समय पर यात्रा की सुविधा मिलेगी और उनका भरोसा भी बढ़ेगा।
मनोज बाजपेयी, क्षेत्रीय प्रबंधक आजमगढ़।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।