5662 ने छोड़ी पीसीएस प्री परीक्षा
Azamgarh News - आजमगढ़ में उप्र लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्री परीक्षा दो पालियों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर एआईयुक्त सीसीटीवी कैमरों की निगरानी थी। 10031 अभ्यर्थियों में से 5635 ने पहली...
आजमगढ़,संवाददाता। जिले में उप्र लोकसेवा आयोग की तरफ से आयोजित पीसीएस प्री की परीक्षा दो पालियों में सकुशल सम्पन्न हो गयी। परीक्षा एआईयुक्त सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में कराया गया। पहली पाली में 5635 अभ्यर्थियों तो दूसरी पाली मे 5662 अभ्यर्थियों ने सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा को लेकर उच्चाधिकारी लगातार केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे। उप्र लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्री की परीक्षा में जिले कुल 23 परीक्षा केंद्रों पर 10031 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढे़ नौ बजे से साढे़ ग्यारह बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से साढ़े शाम चार बजे तक हुई। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर फैंसिंग चेकिंग और बायोमेट्रिक मशीन से जांच के बाद परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को भेजा गया। नकल विहीन, पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक केंद्रों पर एक-एक सेक्टर मजिस्टे्रट की तैनाती गई थी। इतना ही नहीं सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्टे्रट की तैनाती की गई थी। वहीं सभी केंद्रों पर एसटीएफ की पैनी नजर रही। परीक्षा केंद्रों का लगातार उच्चाधिकारी चक्रमण कर जायजा ले रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।