पांच परीक्षा केंद्रों पर बंद मिले सीसीटीवी कैमरा
Azamgarh News - आजमगढ़ में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा गुरूवार को दो पालियों में हुई। परीक्षा सीसीटीवी निगरानी में आयोजित की गई। पांच परीक्षा केंद्रों पर कैमरे बंद पाए जाने पर व्यवस्थापकों को नोटिस...

आजमगढ़,संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरूवार को दो पालियों में हुई। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और मजिस्ट्रेट की देख-रेख में कराई जा रही है। इस दौरान पांच परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा बंद पाये जाने पर पांच व्यवस्थापकों के खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। दोनों पालियों में 5179 परीक्षाथी परीक्षा से गैरहाजिर रहे।
यूपी बोर्ड की पहली पाली में इंटरमीडिएट की संगीत गायन और द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई। कंट्रोल रूम से परीक्षा की निगरानी के दौरान पांच परीक्षा केंद्रों पर द्वितीय पाली में सीसीटीवी कैमरा बंद पाये जाने पर डीआईओएस ने नोटिस करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण के साथ उपरोक्त समय की डीवीआर उपलब्ध कराने को कहा है। स्पष्टीकरण न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। डीआईओएस उपेंद्र कुमार ने बताया कि पहली पाली में इंटरमीडिएट की संगीत गायन विषय की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत 52 में से 48 परीक्षाथियों ने परीक्षा दी। जबकि चार अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पाली में भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत 68652 के सापेक्ष 63473 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 5179 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारे कर लिया।
डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
आजमगढ़। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा की सुचिता परखने के लिए गुरूवार को दो परीक्षा केंद्रो का डीएम नवनीत सिंह ने औचक निरीक्षक किया। इस दौरान केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा को लेकर किसी प्रकार लापरवाही की न बरतने का निर्देश दिया। गांधी गुरूकुल इंटर कालेज भंवरनाथ में चल रही द्वितीय पाली की इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र पर डीएम नवनीत सिंह चहल पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक परीक्षा कक्षों का निरीक्षण करने के साथ ही विद्यालय में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का भी अवलोकन किया। इसके बाद डीएम राजकीय बालिका इंटर कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण में किसी प्रकार की गड़बडी नही मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।