Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़UP ANMs Protest Against Online Attendance Mandate Demand Better Working Conditions

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में घेरा सीएमओ कार्यालय

आजमगढ़ में, उत्तर प्रदेश मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ के आह्वान पर एएनएम ने ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करते हुए सीएमओ कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने काली पट्टी बांधकर धरना दिया और स्वास्थ्य मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 16 Oct 2024 12:09 AM
share Share

आजमगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ के आह्वान पर मंगलवार को एएनएम ने ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करते हुए सीएमओ कार्यालय का घेराव किया। छह सूत्रीय मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर धरना दिया। स्वास्थ्य मंत्री, महानिदेशक परिवार कल्याण और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक उत्तरप्रदेश को संबोधित ज्ञापन सीएमओ डॉ. अशोक कुमार को सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रभा सिंह ने कहा कि एएनएम सेंटरों पर पोर्टल के जरिये सुबह-शाम फोटो अपलोड करने के आदेश को निरस्त किया जाए। दूरस्थ तैनात महिला कर्मचारी फील्ड में कार्य करती हैं। उसके बाद अन्य कार्यों की भी जिम्मेदारी दे दी जाती है। ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या रहती है। ऐसे में दो बार पोर्टल पर फोटो अपलोड करना संभव नहीं है। एनएम ने उच्चाधिकारियों को संबोधित ज्ञापन देकर बताया कि एएनएम सेंटर जर्जर और भाड़े के मकान में संचालित हो रहे हैं। उपकेंद्रों में आए दिन नेटवर्क की समस्या रहती है। जिसका समाधान किया जाए। टीकाकरण वाले दिन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से अन्य काम न लिया जाए। अन्य दिनों में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड, संचारी अभियान में ड्यूटी, दस्तक अभियान में ड्यूटी, फाइलेरिया अभियान, मातृत्व बैठक, प्रसव कराने आदि में ड्यूटी लगाई जाती है। इसके अतिरिक्त ड्यूटी पर रोक लगाई जाए। इस दौरान मंत्री सुशीला भारद्वाज, गीता सिंह, प्रतिभा राय, कुंमोद राय, रागिनी सिंह, रंजन राय, पुष्पा सिंह आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें