एक सप्ताह से यूबीआई का सर्वर डाउन, उपभोक्ता परेशान
Azamgarh News - सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर विकास खंड क्षेत्र के खोदादादपुर गांव स्थित यूनियन बैंक
सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर विकास खंड क्षेत्र के खोदादादपुर गांव स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का सर्वर करीब सप्ताहभर से डाउन चल रहा है। जिससे लेन-देन प्रभावित है। इसे लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने शाखा प्रबंधक पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है।
खुदादादपुर गांव में सुबह यूबीआई की शाखा खुलने पर उपभोक्ताओं की लाइन लग जाती है। उपभोक्ताओं का कहना है कि सप्ताह भर से बैंक का सर्वर डाउन चल रहा है। लेन-देन प्रभावित होने से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक के बाहर गेट बंदकर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। सर्वर डाउन होने से बैंक का कामकाज नहीं हो रहा है। बैंक के अंदर किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है। गेट पर बैठे गार्ड किसी भी उपभोक्ता को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। जब कोई उपभोक्ता अंदर जाने का प्रयास करता है तो गार्ड उसे डांटकर भगा देते हैं। उपभोक्ता डब्बू सिंह, दिनेश कुमार, अमित कुमार ने बताया कि लगभग एक सप्ताह से बैंक का सर्वर डाउन होने से दूसरे प्रांतों में पढ़ रहे बच्चों को फीस भेजने में दिक्कत हो रही है। उपभोक्ता बैंक का चक्कर लगाकर लौट जा रहे हैं। उपभोक्ताओं ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते बैंक का सर्वर ठीक कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।