Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Transport Minister Announces 5 000 New Buses for Roadways by 2024

प्रदेश में खरीदी जाएंगी पांच हजार नई बसें : दयाशंकर सिंह

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि 2024 के अंत तक रोडवेज के बेड़े में पांच हजार नई बसें शामिल होंगी। दो हजार बसों का टेंडर हो चुका है और तीन हजार की प्रक्रिया चल रही है। आजमगढ़ में नए आरटीओ भवन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 14 Sep 2024 07:24 PM
share Share

आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि रोडवेज के बेड़े में साल 2024 के अंत तक पांच हजार नई बसें और शामिल हो जाएंगी। बसों की खरीद की प्रक्रिया शुरु हो गई है। वे शनिवार को रोडवेज के पास स्थित एक होटल में पत्र प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे। शुक्रवार रात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवहन मंत्री आजमगढ़ आए थे। उन्होंने कहा कि जिन पांच हजार बसों को खरीदा जाना है, उनमें से दो हजार का टेंडर हो चुका है। जबकि तीन हजार बसों की टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। परिवहन मंत्री ने कहा कि आजमगढ़ में दो बस डिपो संचालित हैं। ऐसे में यहां से एक डिपो हाईवे की तरफ शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है। इसके लिए डीएम को पत्र भेजा जा चुका है। परिवहन मंत्री ने कहा कि आजमगढ़ में नया आरटीओ भवन बनाया गया है। जिसमें कार्यालय शिफ्ट हो चुका है। यहां पर डीएल बनवाने वालों का ट्रेनिंग सेंटर भी सक्रिय हो चुका है। सभी काम आनलाइन हो रहे हैं। बदमाश मंगेश यादव के एनकाउंटर के सवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव जाति की राजनिति करते हैं। जबकि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती। मंगेश यादव आभूषण की दुकान में घुसकर गोली चलाते हुए लूट कर रहा था। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है। इसके बाद भी सपा इस पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। मठाधीश और माफिया में अंतर नहीं होने के अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि यह तो वैसे ही बात हुई कि दिन और रात को कोई एक कर दे। समाजवादी पार्टी की सरकार में माफिया ही सरकार चलाते थे।

गंभीरवन में आरटीओ कार्यालय का किया निरीक्षण

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को गंभीरवन में बन रहे आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन, एई, जेई और कार्यदायी संस्था के अफसरों को मौके पर बुलाकर भवन निर्माण के बारे में जानकारी ली। समय पर भवन हैंडओवर न करने पर नाराजगी जताई। मंत्री के पूछने पर कार्यदायी संस्था ने सप्ताह भर के भीतर निर्माण पूरा कर भवन हैंडओवर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान आरटीओ प्रवर्तन डॉ. आरएन चौधरी, एआरटीओ प्रशासन बीडी मिश्रा, आरआई पवन सोनकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें