प्रशिक्षण में उन्नत खेती के बारे में किसानों को दी जानकारी
Azamgarh News - आजमगढ़ के अतरौलिया ब्लाक सभागार में कृषि विभाग द्वारा नेशनल मिशन आन एडिबल आयल पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत खेती के तरीकों पर जानकारी दी। डॉ. एलसी...

आजमगढ़, संवाददाता। अतरौलिया ब्लाक सभागार में कृषि विभाग द्वारा नेशनल मिशन आन एडिबल आयल योजनांतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा.एलसी वर्मा ने कहा कि सिंगल सुपर फास्फेट खाद तिलहनी फसलों में गंधक तत्व की भी आवश्यकता को पूरा करता है, जो तेल की मात्रा और उत्पादन में वृद्धि करता है। बिजेंद्र सिंह ने कहा कि सरसों की खेती में आमतौर पर डीएपी और यूरिया का उपयोग किया जाता है। डीएपी में 46 फिसदी फास्फोरस होता है, वहीं सिंगल सुपर फास्फेट में सिर्फ 16 फीसदी फास्फोरस होता है। इसलिए इसका प्रयोग करते समय डीएपी की तुलना में तीन गुना ज्यादा होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।