Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsTragic Train Accident Claims Life of Father Returning from Son s Wedding in Mahmoodpur

बेटे की शादी कर घर लौटे पिता की ट्रेन से कटकर मौत

Azamgarh News - महामूदपुर गांव में एक पिता की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह बेटे की शादी के बाद घर लौट रहे थे। सुबह शौच के लिए रेलवे लाइन के पास गए थे, तभी पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। परिवार में कोहराम मच गया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 22 Feb 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
बेटे की शादी कर घर लौटे पिता की ट्रेन से कटकर मौत

रानी की सराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के महमूदपुर गांव में शुक्रवार की सुबह बेटे की शादी कर घर लौटे पिता की गांव के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दुर्घटना के समय वे शौच के लिए रेलवे लाइन के किनारे गए थे। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रानी की सराय थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी 55 वर्षीय श्रीराम यादव के पांच बेटे हैं। उनके चौथे नंबर के पुत्र की गुरुवार को शादी थी। सभी लोग बारात गए थे। शादी का कार्यक्रम संपन्न होने पर सभी लोग शुक्रवार की सुबह घर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि सुबह करीब छह बजे श्रीराम शौच के लिए गांव के पास से गुजरी रेलवे लाइन के किनारे गए थे। इस दौरान पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। परिवार में चीखपुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। रानी की सराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि श्रीराम का परिवार के लोगों से कुछ विवाद हुआ था। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें