Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Tragic Train Accident Claims Life of Farmer Ganesh Gond in Milkipur

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

मिल्कीपुर के पवई थाना क्षेत्र में नरवारी गांव के पास बुधवार रात एक युवक गणेश गोंड (33) ट्रेन से कटकर मर गया। वह अपने धान के खेत में सिंचाई करने जा रहा था। बैरिकेडिंग के कारण भाग नहीं पाया और मौके पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 26 Sep 2024 11:50 PM
share Share

मिल्कीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवई थाना क्षेत्र में शाहगंज-अयोध्या रेलमार्ग पर नरवारी गांव के पास बुधवार की रात ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पवई थाना क्षेत्र के धुधुरी गांव निवासी गणेश गोंड (33) पुत्र कतवारू गोंड बुधवार की रात घर से कुछ दूर स्थित अपने धान के खेत में सिंचाई करने के लिए जा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि वह नरवारी गांव के समीप पहुंचा था। तभी अचानक अचानक ट्रेन आ गई। रेल पटरी के दोनों तरफ बैरिकेडिंग होने के चलते वह भाग नहीं पाया। ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी ही मौत हो गई। मृत गणेश का एक पुत्र है। उसकी मौत से पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृत गणेश घर पर रहकर खेती करते थे। भाई राजकुमार गोंड ने इस संबंध में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें