Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsTragic Accident 3-Year-Old Dies in Tempo Collision Father Injured

हादसे में बालक की मौत, पिता सहित तीन घायल

Azamgarh News - सरायमीर के मंजीरपट्टी गांव में मंगलवार रात एक कार की टक्कर से तीन वर्षीय बालक हर्षित की मौत हो गई। हर्षित के पिता इंद्रेश सहित तीन लोग घायल हुए हैं। सभी लोग अलीगढ़ से दवा लेकर घर लौट रहे थे। गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 6 March 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में बालक की मौत, पिता सहित तीन घायल

सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मंजीरपट्टी गांव के समीप मंगलवार की रात कार की टक्कर से टेंपो सवार तीन वर्षीय बालक की मौत हो गई। पिता सहित तीन लोग घायल हो गए। टेंपो सवार दवा लेकर अलीगढ़ से घर लौट रहे थे। गंभीर रूप से घायल पिता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निजामाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी 32 वर्षीय इंद्रेश कुमार अपने तीन वर्षीय बालक हर्षित का इलाज कराने के लिए दो दिन पूर्व अलीगढ़ गए थे। हर्षित के मामा 30 वर्षीय आकाश, मौसी 26 वर्षीय खुशबू निवासी मीरपुर थाना निजामाबाद भी साथ गए थे। मंगलवार की रात सभी लोग सरायमीर पहुंचे। वहां से टेंपो से मिर्जापुर स्थित घर जा रहे थे। रास्ते में सरायमीर थाना क्षेत्र के मंजीरपट्टी गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे टेंपो खाई में पलट गया। हादसे में टेंपों सवार हर्षित, इंद्रेश, आकाश और खुशबू घायल हो गईं। चालक को मामूली चोटें आईं। राहगीरों की मदद से घायलों को खरेवा पीएचसी पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर न मिलने पर लोग फूलपुर स्थित सरकारी अस्पताल ले गए। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया। पिता इंद्रेश की हालत गंभीर देखकर रेफर कर दिया। खुशबू और आकाश को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया। हर्षित एक भाई और एक बहन में बड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंद्रेश का शहर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें