बच्चे ही कल के हैं भविष्य : एसडीएम
Azamgarh News - डोडोपुर स्थित माडर्न पंकज इंटर कालेज में सोमवार को टॉपर छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एसडीएम सुनील कुमार धनवंता ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे भविष्य हैं। कार्यक्रम में अनिरुद्ध...

रानी की सराय। क्षेत्र के डोडोपुर स्थित माडर्न पंकज इंटर कालेज में सोमवार को टॉपर छात्र-छात्राओं का सम्मान आयोजित किया गया। मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए एसडीएम निजामाबाद सुनील कुमार धनवंता ने कहा बच्चे आने वाले कल के भविष्य है। उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना होनी चाहिए। दसवीं के छात्र अनिरुद्ध यादव के जिले की मेरिट सूची में शामिल होने पर सम्मानित करते हुए बधाई दी। टॉपर छात्र- छात्राओं को साइकिल, मेडल के साथ ही नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रामप्यारे यादव, चंद्रपति यादव, सचिन श्रीवास्तव, जितेंद्र आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।