Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsToll Tax Hike Affects Bus Fares in Azamgarh from April 1

टोल टैक्स में बढ़ोतरी के बाद रोडवेज ने बढ़ाया किराया

Azamgarh News - आजमगढ़ में 1 अप्रैल से राष्ट्रीय मार्गों और एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स में वृद्धि के कारण परिवहन निगम ने बसों के किराये में एक से दो रुपये की वृद्धि कर दी है। यात्रियों को अब अधिक किराया चुकाना पड़ रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 4 April 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
टोल टैक्स में बढ़ोतरी के बाद रोडवेज ने बढ़ाया किराया

आजमगढ़, संवाददाता। एक अप्रैल से राष्ट्रीय मार्गों के साथ ही एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स में की गई वृद्धि का असर दिखने लगा है। टोल टैक्स में बढ़ोतरी के बाद परिवहन निगम ने बसों के किराये में एक से दो रुपये तक की वृद्धि कर दी है। जिससे यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ गया है। आजमगढ़ परिक्षेत्र से सात डिपो की बसें संचालित होती हैं। जिसमें आजमगढ़, डा. अंबेडकर, मऊ, दोहरीघाट, बलिया, बेल्थरा रोड और शाहगंज डिपो शामिल हैं। इन सात डिपों से निगम की 502 बसें विभिन्न रूटों पर रफ्तार भर रही हैं। इनमें निगम की 384 और 118 अनुबंधित बसें शामिल हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में एक अप्रैल से राष्ट्रीय मार्ग के साथ ही एक्सप्रेस-वे पर सरकार ने टोल टैक्स में वृद्धि कर दी है। इसका असर वाहन स्वामियों के साथ ही आम यात्रियों पर भी पड़ा है। परिवहन निगम ने रोडवेज की बसों के किराये में एक से दो रुपये की वृद्धि कर दी है। इस वृद्धि से यात्रियों को मंगलवार की आधी रात से ही रोडवेज बसों के सफर में एक से 2 रुपये ज्यादा किराया चुकाना पड़ रहा है। रोडवेज के अधिकारियों ने बताया आधी रात के बाद बढ़ा किराया सभी ईटीएम में ऑटोमेटिक फीड हो गया है।

इन रूटों पर किराये में हुई है बढ़ोतरी

हाईवे पर टोल टैक्स में वृद्धि से यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ गया है। टोल वृद्धि का असर लखनऊ, बरेली, गाजीपुर, गोरखपुर मार्गों पर पड़ा है। हालांकि टोल दरों के लिहाज से यह वृद्धि एक रुपया है, पर इससे रोजाना चलने वाले यात्रियों को अब ज्यादा पैसा देना पड़ेगा। डा. अंबेडकर डिपो के एआरएम बीआर गौतम ने बताया कि आजमगढ़ से अयोध्या के रास्ता लखनऊ का किराया जहां पहले जहां 440 रुपये था, वहीं अब 441 रुपये हो गया है। आजमगढ़ से गाजीपुर का किराया पहले 114 रुपये था। वहीं, अब 115 रुपये हो गया है। आजमगढ़ से गोरखपुर का किराया पहले 173 रुपये था। वहीं, अब 174 रुपये हो गया है। आजमगढ़ से दिल्ली का किराया पहले 1247 रुपये था। अब 1249 रुपये हो गया है। इसी प्रकार से अन्य रूटों पर भी एक से दो रुपये किराये में वृद्धि हुई है।

इन रूटों पर नहीं हुई किराये में वृद्धि

आजमगढ़ से बलिया, मऊ, अकबरपुर, अयोध्या, वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ता लखनऊ, कानपुर के लिए निगम ने बसों के किराये में कोई वृद्धि नहीं की है।

कोट --

टोल टैक्स में वृद्धि का असर रोडवेज की बसों पर भी पड़ा है। परिवहन निगम ने टोल टैक्स में हुई वृद्धि को यात्रियों के अनुपात में बांटकर किराया बढ़ाया है। आजमगढ़ से वाराणसी रूट पर दो टोल प्लाजा हैं, लेकिन यात्रियों की संख्या के हिसाब से विभाजित करने पर प्रति यात्री 50 पैसे से कम आ रहा है। इसलिए किराये में बढ़ोतरी नहीं हुई है। जिस रूट पर 50 पैसे से अधिक है, वहां एक रुपये बढ़ाया गया है।

मनोज वाजपेयी, आरएम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें