मालिनी अवस्थी और अनूप जलोटा के सुरों से सजेगा कजरी महोत्सव
Azamgarh News - आजमगढ़, संवाददाता। पल्हनी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर परिसर में तीन दिवसीय कजरी महोत्सव का सोमवार को शुभारंभ हुआ। वाराणसी के प्रोफेसर नग्र्रता सिंह मुख्य अतिथि रहीं। 150 कलाकारों की भागीदारी...
आजमगढ़, संवाददाता। पल्हनी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर परिसर में तीन दिवसीय कजरी महोत्सव में देश प्रदेश के संगीतकार जुटेंगे। कजरी महोत्सव का सोमवार को शुभारम्भ हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी के प्रोफेसर नग्र्रता सिंह रही। कचरी महोत्सव में देश प्रदेश के संगीतकार जुटना शुरू गए है। महोत्सव में संगीतकार, वादन, समेत अन्य के कलाकार प्रस्तुति देंगे। कुलसचिव डाक्टर सृष्टि धवन ने बताया है कि प्राइमरी स्कूल प्रांगण हरिहरपुर परिसर में भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा तीन दिवसीय कजरी महोत्सव 26, 27, 28 अगस्त तक चलेगा। कार्यक्रम की शुरू हो चुकी है। उन्होने बताया कि 27 अगस्त को पद्मश्री अनूप जलोटा (मुम्बई) भजन सम्राट एवं 28 अगस्त को पद्मश्री मालिनी अवस्थी (लखनऊ) होंगे। कार्यक्रम में करीब 150 कलाकार शामिल होंगे। ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।