सम्मेलन को लेकर शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने किया संपर्क
Azamgarh News - आजमगढ़ में माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश मंत्री शैलेश राय के नेतृत्व में शिक्षकों ने राजकीय बालिका इंटर कालेज और डीएवी इंटर कालेज में परीक्षकों से मुलाकात की। 11 और 12 अप्रैल को प्रयागराज...

आजमगढ़,संवाददाता। माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश मंत्री शैलेश राय के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज और डीएवी इंटर कालेज में उपस्थित परीक्षकों से मिला। इस दौरान दो दिवसीय प्रयागराज में होने वाले प्रदेश स्तरीय सम्मेलन पर चर्चा कर संघर्ष की रणनीति बनायी। प्रदेश मंत्री शैलेश राय ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) का प्रदेश सम्मेलन प्रयागराज के केपी कम्युनिटी सेंटर में 11 एवं 12 अप्रैल को आयोजित है। इस सम्मेलन में धारा-12, 18 एवं 21 पर विशेष रूप से चर्चा होगी। इसके अलावा पुरानी पेंशन, प्रबंधकों की तानाशाही पर कई प्रस्ताव पास किया जायेगा। जिलाध्यक्ष साकेत चतुर्वेदी ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भाग लेकर सफल बनाये। इस दौरान मंडल अध्यक्ष बालकेश दूबे, रविशंकर लाल, भूपेश सिंह , जिलामंत्री नागेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।