काली पट्टी बांधकर शिक्षक करेंगे मूल्यांकन
Azamgarh News - आजमगढ़ में शिक्षक संघ शर्मा गुट के नेतृत्व में 19 मार्च से शिक्षक काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य करेंगे। उनकी मांगों में धारा 12, 18 एवं 21 की बहाली, पुरानी पेंशन, निशुल्क चिकित्सा सुविधा और...

आजमगढ़,संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर 19 मार्च से विभिन्न मांगों को लेकर जिले के शिक्षक काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य करेंगे। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश राय एवं जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि धारा 12,18 एवं 21 को बहाल करने,पुरानी पेंशन बहाली,सभी शिक्षक कर्मचारियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने तथा वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन आदि कई मांगों को लेकर पूरे प्रदेश के शिक्षक 19 मार्च से काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध करते हुए मूल्यांकन कार्य करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।