शिक्षकों को सम्मत्ति का ब्योरा न देने पर रूकेगा वेतन
Azamgarh News - आजमगढ़ जिले के सभी राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों को 31 जनवरी तक मानव संपदा पोर्टल पर अपनी सम्पत्ति का ब्योरा अपलोड करना होगा। यदि ऐसा नहीं किया गया तो उनका फरवरी माह का वेतन रोक दिया जायेगा। शासन के...
आजमगढ़,संवाददाता। जिले के सभी राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों ने अगर अपनी सम्पत्ति का ब्योरा 31 जनवरी तक मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया तो उनका वेतन रोक दिया जायेगा। इसके लिए सभी राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों को डीआईओएस ने पत्र जारी कर अवगत कराया है।
जिले में 24 राजकीय बालिका इंटर कालेज संचालित हो रहे हैं। इनमें करीब 214 अध्यापक, अध्यापिका कार्यरत हैं। वहीं 34 कर्मचारी भी शामिल हैं। शासन के निर्देश पर शिक्षकों को वर्ष 2024 तक की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर फीड करना है। शासन के सख्त रूख के बाद विभाग की तरफ से सभी राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों को पत्र जारी कर 31 जनवरी तक चल-अचल सम्पत्ति का ब्योरा पोर्टल पर फीड करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि अगर 31 जनवरी तक जिन शिक्षकों का चल-अचल सम्पत्ति का ब्योरा पोर्टल पर फीड नहीं मिलेगा, उन शिक्षकों का फरवरी माह का वेतन रोक दिया जायेगा। बता दें कि वर्ष 2023 से ही इस संबंध में प्रयास किए जा रहे हैं। 18 अगस्त 2023 में जारी शासनादेश में उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत मानव सम्पदा पोर्टल पर दर्ज करना था, लेकिन सरकारी कर्मचारियों ने अपेक्षित ब्योरा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।