बकाया वेतन को लेकर शिक्षक प्रतिनिधिमंडल उठाई मांग
Azamgarh News - आजमगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ का एक शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष

आजमगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ का एक शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा से उनके नेहरू हाल स्थित कार्यालय में मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों के फरवरी माह 2025 के वेतन में विलंब, एनपीएस कटौती एवं जीपीएफ कटौती खाते में पोस्ट नहीं होने सहित सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन एवं जीपीएफ भुगतान सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण का मुद्दा उठाया।
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षकों के वेतन भुगतान में विलंब हो रहा है। शिक्षकों के एनपीएस कटौती को उनके खाते में पोस्ट नहीं किया जा रहा। जीपीएफ कटौती भी शिक्षकों के खाते में पोस्ट नहीं की जा रही है। 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के पेंशन पत्रावली एवं जीपीएफ अंतिम भुगतान की कोई भी कार्यवाही न होने से शिक्षक परेशान एवं हताश है। प्रतिनिधिमंडल में जिलामंत्री जितेंद्र कुमार राय, राजेंद्र यादव, अवधराज सिंह, देवेंद्र सिंह, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।