मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना
माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया, मांग की अनुमति और पेंशन में सुधार। अध्यापकों ने सरकार की अनदेखी पर उठाया सवाल।
आजमगढ़, संवाददाता। डीआईओएस कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को शिक्षकों व कर्मचारियों ने धरना दिया। इसके बाद डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संरक्षक रामजन्म सिंह ने कहा कि सरकार लगातार अध्यापकों एवं कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर रही है। यह केवल अध्यापकों के संघर्ष के प्रति शिथिल होने के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि धारा 16, 18, 21 को समाप्त करने के कारण अध्यापकों की पदोन्नति नहीं हो पा रही है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य का वेतन नहीं लग रहा है। विद्यालयों में प्रबंधतंत्र अध्यापकों को परेशान कर रहा है। यह कहीं से भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जामवंत निषाद ने कहा कि अप्रैल 2005 से नियुक्त अध्यापकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से हटाकर उनके ऊपर एनपीएस योजना लागू कर दी गई है। यह कहीं से भी अध्यापकों एवं कर्मचारियों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि अध्यापक एवं कर्मचारी जब 60-62 की उम्र में सेवानिवृत्त होंगे तो खाली हाथ घर जाएंगे। धरने को शेरबहादुर सिंह यादव, अतुल कुमार सिंह, रमेश सिंह, अबरार अहमद, दिनेश प्रताप सिंह, दान बहादुर राव. बलवंत सिंह, इंद्रजीत राम, जितेंद्र मौर्य, प्रकाश प्रजापति आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता जामवंत निषाद व संचालन पंकज कुमार सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।