Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsTeacher Leader Files Complaint Against Six for Social Media Controversy in Azamgarh

शिक्षिका प्रज्ञा राय सहित छह के विरुद्ध मुकदमा

Azamgarh News - आजमगढ़ में सोशल मीडिया पर विवाद के चलते शिक्षिका शिखा मौर्य ने प्रज्ञा राय सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिखा ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट को गलत तरीके से वायरल किया गया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 7 May 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षिका प्रज्ञा राय सहित छह के विरुद्ध मुकदमा

आजमगढ़, संवाददाता। सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने को लेकर उपजे विवाद में शिक्षक नेता शिखा मौर्य की तहरीर पर सिधारी थाना की पुलिस ने शिक्षिका प्रज्ञा राय सहित छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर कर रही है। दो दिन पूर्व प्रज्ञा राय की तहरीर पर नगर कोतवाली में शिखा मौर्य सहित अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सिधारी थाना क्षेत्र के मुंडा निवासी शिखा मौर्य महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालने पर कुछ लोगों ने गलत तरीके से परिभाषित कर पोस्ट को वायरल किया। कुछ लोगों ने व्यक्तिगत टिप्पणी की।

व्यक्तिगत टिप्पणी पर आपत्ति दर्ज कराने पर सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखे गए। जिसे लेकर विवाद बढ़ गया। शिखा मौर्य की बहन सपना मौर्य को भी अपशब्द लिखे गए। जिसका उन्होंने स्क्रीन शार्ट लेकर रखा है। विवाद बढ़ने पर विपक्षी ने फोन कर गाली गलौज और धमकी दी। सोशल मीडिया पर एमएमएस बना कर वायरल करने, दुष्कर्म करने की धमकी दी गई। सिधारी थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी ने बताया कि शिखा मौर्य की तहरीर पर प्रवीण सिंह, प्रिंस बरनवाल, गुडलक राय, सत्यम पांडेय, शिवम झा और प्रज्ञा राय कंपोजिट विद्यालय कोकिलापुर अजमतगढ़ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें