Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़TB Patients in Azamgarh to Receive Increased Nutrition Support of 1000 Monthly

टीबी मरीजों को पोषण आहार के लिए मिलेंगे एक हजार

आजमगढ़ में टीबी के मरीजों को अब हर माह एक हजार रुपये पोषण के लिए दिए जाएंगे। यह योजना एक नवंबर से शुरू हुई है और इसका लाभ लगभग आठ हजार मरीजों को मिलेगा। पहले मरीजों को 500 रुपये मिलते थे, अब उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 21 Nov 2024 12:34 AM
share Share

आजमगढ़, संवाददाता। टीबी के मरीजों को अब पोषण के लिए हर माह एक हजार रुपये दिए जाएंगे। विभाग की ओर से छह माह तक पोषण आहार के लिए रुपये दिए जाते हैं। दो किस्त में टीबी से ग्रसित लोगों को विभाग रुपये उपब्ध कराएगा। एक नवंबर से इसकी शुरुआत कर दी गई है। जनपद के करीब आठ हजार मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। टीबी के मरीजों को पहले पौष्टिक आहार के लिए स्वास्थ्य विभाग 500 रुपये प्रतिमाह देता था। अब उन्हें एक हजार रुपये मिलेंगे। जिससे उपचार के समय मरीज पौष्टिक आहार लेंगे। अब विभाग मरीजों का आंकड़ा जुटाने में जुट गया है। जिले को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मरीजों की जांच और इलाज में तेजी दिखा रहे हैं। मौजूदा समय में लगभग आठ हजार मरीजों को राशि देने के लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह राशि तब तक मरीजों को मिलेगी, जब तक उनका उपचार चलेगा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीबी मरीजों का उपचार शुरू होने पर तीन हजार रुपये की पहली किस्त मिलती थी। इसके बाद 84 दिन पूरे होने के बाद तीन हजार रुपये और दिए जाते हैं। यदि मरीज का छह माह से ज्यादा उपचार चलता है तो उसे उसके मुताबिक राशि विभाग देता है। अब तक जनपद में करीब डेढ़ लाख लोगों की टीबी की जांच हुई है। जिसमें आठ हजार 172 मरीजों का उपचार शुरू हुआ है। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि पहले टीबी के मरीजों को पांच सौ रुपये प्रतिमाह मिलते थे। अब उन्हें एक हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें