Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsSuspicious Death of Meter Reader in Azamgarh Police Investigate Potential Homicide

मीटर रीडर की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत

Azamgarh News - सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के इमिलिया गांव में मीटर रीडर की संदिग्ध

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 23 Aug 2024 01:48 PM
share Share
Follow Us on

सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के इमिलिया गांव में मीटर रीडर की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गयी। शुक्रवार की सुबह झाड़ी में उनका शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सिर में गोली के चोट के निशान थे और सीने पर रखा पिस्टल पुलिस ने बरामद किया। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर कैथौली गांव निवासी 50 वर्षीय जय प्रकाश श्रीवास्तव अमुवारी नरायनपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर मीटर रीडर के पद पर कार्यरत थे। पत्नी सरिता से उनका काफी दिनों से विवाद चल रहा था। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने आजमगढ़-मऊ सीमा पर स्थित इमिलिया गांव के झाड़ी में शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी। जय प्रकाश के सिर में गोली के निशान मिले और सीने पर रखा पिस्टल पुलिस ने बरामद किया। परिवार के लोगों ने हत्या करने की आशंका जतायी है। सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकार ी सगड़ी शुभम तोदी के साथ ही जीयनपुर कोतवाली पुलिस, फोरेंसिक टीम एवं एसओजी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है, हालांकि अभी तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें