सुलतानपुर एसओजी ने आधा किलो सोना के साथ युवक को उठाया
सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में सराफा की दुकान से लूट के मामले में एसओजी ने निजामाबाद के मुस्लिमपट्टी गांव में छापा मारा। एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से आधा किलो सोना बरामद...
निजामाबाद (आजमगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में सराफ से हुई लूट के मामले में वहां की एसओजी ने शनिवार की रात निजामाबाद थाना क्षेत्र के घूरीपुर और मुस्लिमपट्टी गांव में छापा मारा। इस दौरान मुस्लिमपट्टी गांव से एक युवक को उठा लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया है। चर्चा है कि एसओजी ने युवक के पास से लूट का आधा किलो सोना बरामद किया है। स्थानीय पुलिस और अफसर इस मामले में कुछ भी बताने से बचते रहे। सुल्तानपुर जनपद के गोसाइगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व सराफा कारोबारी की दुकान पर बड़ी लूट हुई थी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। शनिवार की रात सुल्तानपुर जिले की एसओजी बदमाशों को तलाशते हुए आजमगढ़ पहुंची। इस दौरान निजामाबाद थाना क्षेत्र के मुस्लिमपट्टी गांव से एक युवक को पकड़ा। उसके पास से लूट का आधा किलो सामना बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस की टीम ने युवक के साथी की तलाश में क्षेत्र के घूरीपुर गांव में छापा मारा। पुलिस की भनक लगते ही वह फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर से भी सोने के जेवर बरामद किए। निजामाबाद थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बाहर की पुलिस टीम ने कुछ कार्रवाई की है। सोने के जेवर बरामद किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।