5.39 करोड़ रुपए गन्ना किसानों का किया गया भुगतान
Azamgarh News - आजमगढ़, संवादददाता। चीनी मिल सठियांव ने गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों का 15 दिसंबर
आजमगढ़, संवादददाता। चीनी मिल सठियांव ने गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों का 15 दिसंबर तक का गन्ना बकाया मूल्य 5. 39 करोड़ रुपए का भुगतान गुरुवार की शाम कर दिया। शुक्रवार से किसानो के मोबाइल पर मैसेज मिलने लगा। मकरसंक्रांति से पूर्व किसानो को गन्ना मूल्य का पैसा मिलने से उनके चेहरे खिल गए। इससे पहले 10 दिसंबर तक गन्ना के बकाए का मिल ने भुगातान पहले किया था।
दी किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव का वर्तमान पेराई सत्र का बाकाया गन्ना मूल्य का भुगतान दूसरी बार किया गया है। दो बार में चीनी मिल ने 15 दिसंबर तक चार हजार 498 किसानों का 10 करोड़ 93 लाख रुपये 15 दिसंबर तक का भुगतान कर दिया है। अबतक चीनी मिल को करीब 12 हजार किसानो ने गन्ना आपूर्ति की है। यह पेराई सत्र गन्ना किसानों के लिए गन्ना भुगतान के मामले ठीक रहा है। शासनादेश है कि गन्ना आपूर्ति करने के 14 दिन के अंदर भुगतान कर दिया जाए इस शासनादेश का पालन पहली बार होता दिख रहा है। दूसरी बार चीनी मिल ने15 दिसंबर तक का भुगतना 5. 39 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। इससे पहले 10 दिसंबर तक का भुगतान 5. 54 करोड़ रुपए का चीनी मिले ने भुगतान किया गया था। समय से किसानों को भुगतान मिलता रहे तो । उनकी आर्थिक समस्या का समाधान होता रहेगा। इस सम्बन्ध जीएम डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि 5 करोड़ 39 लाख रुपए 2587 किसानों का 15 दिसम्बर तक जो किसान गन्ना आपूर्ति किया है। उसका भुगतान कर दिया गया। किसान साफ सुथरा गन्ना ही आपूर्ति करे। बसंत कालीन गन्ने की बुवाई उन्नतशील बीज करना शुरू कर दे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।