Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsSub-Inspector Suspended for Breaching Protocol by Saluting in Azamgarh

प्रोटोकाल का उलंघन कर सैल्यूट करना सब इंस्पेक्टर को पड़ा भारी

Azamgarh News - आजमगढ़ के पवई थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर को प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया गया। एसपी हेमराज मीना ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। सब इंस्पेक्टर का सैल्यूट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 17 Dec 2024 12:33 AM
share Share
Follow Us on

आजमगढ़, संवाददाता। पवई थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर को प्रोटोकाल का उल्लंघन कर सैल्यूट करना भारी पड़ गया। एसपी हेमराज मीना ने उसे सस्पेंड कर विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। उसके सैल्यूट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसे संज्ञान में लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि चार दिसंबर को पवई थाना क्षेत्र के सरायपुल गांव में एक घटना हुई थी। एक व्यक्ति गगन यादव परिवारजनों से मिलने गए थे। मौके पर शांति व्यवस्था के लिए एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें सब इंस्पेक्टर ने सैल्यूट किया था। यह उनके कर्तव्य और प्रोटोकॉल के नियम के अनुरूप नहीं है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस सूचना का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य को निलंबित किया गया है। उनके विरुद्ध जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें