एसपी ने परेड का किया निरीक्षण कर दिए निर्देश
Azamgarh News - आजमगढ़, संवाददता। पुलिस लाइन में शुक्रवार को एसपी हेमराज मीना ने परेड का निरीक्षण
आजमगढ़, संवाददता। पुलिस लाइन में शुक्रवार को एसपी हेमराज मीना ने परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परेड में पुलिस लाईंस तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उप निरीक्षक, निरीक्षकों ने भाग लिया। परेड में भाग ले रहें डॉग स्क्वाड और ड्रोन कैमरा दल का भी एसपी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेन्सी, नफीस कार्यालय अन्य शाखाओं का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। परेड में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशान्तराज हुड्डा, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईंस उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।