Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsSP Chirag Jain Inspects Police Stations in Latghat Encourages Night Vision Cameras for Safety

एसपी ग्रामीण ने नाइट विजन कैमरा लगाने के लिए किया प्रेरित

Azamgarh News - एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने लाटघाट और माहुल पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यापारियों के साथ बैठक कर नाइट विजन कैमरा लगाने के लिए प्रेरित किया। लाटघाट में ग्रामीणों ने थाना बनाने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 12 Jan 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on

लाटघाट, हिन्दुस्तान संवाद। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने शनिवार को लाटघाट और माहुल पुलिस चौकी का निरीक्षण किए। इसके बाद क्षेत्र के व्यापारियों के साथ बैठक कर नाइट विजन कैमरा लगाने के लिए प्रेरित किए। लाटघाट में चिन्हित जमीन पर ग्रामीणों ने थाना बनाने की मांग की।

एसपी ग्रामीण ने पुलिस चौकी लाटघाट का निरीक्षण किये। चौकी पर नए कानून को लेकर रजिस्टर, फाइलों का निरीक्षण, जनसुनवाई के साथ लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क, परिसर सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किये। इसके बाद क्षेत्र के व्यापारियों, संभ्रांत लोगों और चौकीदारों के साथ बैठक की। व्यापारियों से सुरक्षा को लेकर चर्चा की, नाइट विजन कैमरा लगाने के लिए प्रेरित किए। इसके साथ ही लाटघाट में सड़क जाम की, अजमतगढ़ ताल सलोना में प्रवासी पक्षियों के शिकार को लेकर जानकारी ली। प्रवासियों के शिकार नहीं करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सगड़ी शुभम तोदी, जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र सिंह, लाटघाट चौकी इंचार्ज जाफर खान, ग्राम प्रधान रामाश्रय, प्रधान अनिल मिश्रा, प्रधान अश्वनी गुप्ता, प्रभाकर, राम शब्द यादव, संदीप पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें