Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsShah Alam Urges Special Package for Weavers in Azamgarh Legislative Council

एमएलसी ने विधानसभा में उठाई बुनकरों की समस्या

Azamgarh News - आजमगढ़ के विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने बुनकरों की समस्याओं को उठाते हुए उनके लिए विशेष पैकेज की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री से 300 करोड़ का टैक्स टाइल्स पार्क बनाने की भी अपील की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 6 March 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
एमएलसी ने विधानसभा में उठाई बुनकरों की समस्या

आजमगढ़। विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने विधान परिषद में बुनकरों की समस्याओं को उठाया। उनके लिए विशेष पैकेज की मांग की। साथ ही प्रधानमंत्री के नाम से 300 करोड़ का प्रस्तावित टैक्स टाइल्स पार्क आजमगढ़ मंडल में बनाए जाने की मांग की। सपा के विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि कृषि के बाद हथरकघा उद्योग प्रदेश में सबसे अधिक रोजगार उपलब्ध कराने वाला कुटीर उद्योग है। बुनकर उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण मुख्य अंग है। सरकार यह मानती भी है। किसानों के बाद रोजगार मुहैया कराने में प्रदेश में बुनकरों का दूसरा स्थान है। लेकिन उन्हें क्या दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं मुबारकपुर विधानसभा से दो बार लगातार विधायक हुआ। वहां एक लाख से अधिक बुनकर हैं। मैंने करीब से उनके दुख-दर्द को देखा हैं। उनकी पीड़ा किसानों से कम नहीं हैं। सरकार को विपक्ष की बातों को भी सकारात्मक रूप से लेकर विचार करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें