Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsSamajwadi Party Protests Against Attack on MP Ramjeelal Suman by Karni Sena in Azamgarh

सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में सपा ने दिया धरना

Azamgarh News - समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ में करणी सेना द्वारा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में धरना दिया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें उत्तर प्रदेश में बढ़ते...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 2 May 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
सांसद रामजीलाल सुमन पर  हमले के विरोध में सपा ने दिया धरना

आजमगढ़,संवाददाता। समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को करणी सेना की ओर से सांसद रामजीलाल सुमन पर किए जा रहे हमले के विरोध में कलक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड धरना दिया । इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन के जरिए सांसद के ऊपर हमला व पीडीए समाज पर बढ़ते दमन, उत्पीड़न की घटनाओं से उत्तर प्रदेश की लाचार कानून व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया गया। ज्ञापन में सपा नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उत्पीड़न, हत्या, लूट, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार आम हो गया है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है । देश और प्रदेश में जंगल राज हो गया है।

सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार संरक्षण देकर करणी सेना के नाम पर असामाजिक तत्वों का संगठन संविधान की व्यवस्थाओं को धता बताकर सामंती राज कायम कायम करना चाहती है। इस सरकार में दलितों,पिछड़ों व मुसलमानों को थानों व तहसीलों पर जाति पूछ कर अपमानित किया जाता है और धन उगाही की जाती है। भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। धरने को पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, सांसद दरोगा प्रसाद सरोज,विधायक आलमबदी आजमी,डॉ. संग्राम यादव, नफीस अहमद, बेचई सरोज, कमलाकांत राजभर, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव,पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव,राकेश कुमार यादव गुड्डू, पूर्व विधायक राम जगराम, श्याम बहादुर सिंह यादव, आदिल शेख, जयराम सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव आदि ने संबोधित किया। धरने की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने की और संचालन सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें