घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी
Azamgarh News - बूढ़नपुर के बासी जप्ती माफी गांव में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर लगभग दो लाख रुपये के जेवर और 50 हजार रुपये नकद चुरा लिए। परिवार लखनऊ में था और जब वे वापस लौटे, तो उन्हें चोरी का पता चला। पुलिस ने...
बूढ़नपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगगंज थाना क्षेत्र के बासी जप्ती माफी गांव में बंद मकान का ताला तोड़ कर चोर लाखों रुपये का माल पार कर दिए। परिवार के लोग घर में ताला बंद कर लखनऊ गए थे। घर लौटने के बाद जानकारी हुई। मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने जांच की। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बासी जप्ती माफी गांव निवासी बुधिराम लखनऊ रहते हंै। उनके परिवार के लोग भी घर में ताला बंद कर लखनऊ चले गए थे। रविवार की रात चोर घर का ताला तोड़ कर घर से करीब दो लाख रुपये के जेवर और 50 हजार रुपये नकदी उठा ले गए। पड़ोसियों ने सोमवार की शाम घर का ताला टूटा देख कर पीड़ित को जानकारी दी। परिवार के लोग मंगलवार की सुबह लखनऊ से आए तो घर में सामान बिखरा हुआ था। बुधिराम में घटना की सूचना पुलिस को दी। डागस्क्वाड के साथ पहुंची पुलिस ने जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।